जालंधर। ड्रग विभाग की टीम ने नकोदर स्थित मेडिकल स्टोर कृष्णा मेडिकोज से नशे की एक हजार से ज्यादा गोलियां बरामद कीं। जोनल ड्रग लाइसेंसिंग अथॉरिटी करुण सचदेवा के नेतृत्व में ड्रग विभाग की टीम ने जब दुकान पर छापेमारी की तो ट्रामाडोल की दवाइयों के दर्जनों पत्ते मिले। सचदेवा ने बताया कि दुकान पर ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक एक्ट की धारा 65 का उल्लंघन पाया गया है। पुलिस ने जब ट्रामाडोल की इतनी ज्यादा गोलियां बिना कागजों और दुकान के बाहर किसी अन्य जगह से बरामद कीं तो एनडीपीएस एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है। कैमिस्ट के पास सिर्फ दुकान में ही दवा बेचने का लाइसेंस था। ऐसे में बिना मंजूरी नशीली गोलियां स्टोर करने के आरोप में उस पर केस बनता है।