रतिया। सदर पुलिस ने गांव हुकमावाली में नशे की 1200 टेबलेट बरामद की हैं। कार्रवाई के दौरान आरोपी युवक मौके से फरार हो गया। आरोपी की पहचान गांव के ही हैप्पी के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार नागपुर पुलिस चौकी प्रभारी प्रवीन कुमार टीम के साथ गांव हुकमावाली में नागपुर मोड़ पर गश्त कर रहे थे। तभी एक व्यक्ति गांव की तरफ से लिफाफा हाथ में लेकर आता दिखाई दिया। पुलिस टीम को देखकर आरोपी लिफाफा फेंक कर भाग गया। पुलिस ने शक के आधार पर तलाशी ली तो लिफाफे में नशे के 1200 टेबलेट मिली। उक्त दवाएं डाक्टर की बिना पर्ची नहीं दी जा सकती। उससे जो दवाएं मिली, वे प्रतिबंधित दवाएं हैं। युवा वर्ग इनका इस्तेमाल नशे के रुप में करता है। तभी इनके रखने पर रोक है। पुलिस का कहना है कि आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।