रुडकी। नशीली दवा की सप्लाई बंद होने का नाम नहीं ले रही है। लगातार अवैध दवा का कारोबार बढ़ता चला जा रहा है। तो वहीं दूसरी तरफ पुलिस भी लगातार छापेमारी कर रही है। बता दें कि रुड़की और कलियर से नशीली दवाओं की तस्करी के कई मामले सामने में आ चुके हैं। कलियर में पंजाब पुलिस कई बार छापेमारी कर चुकी है। बुधवार को पंजाब पुलिस की इन्वेस्टिगेशन सेल की टीम गणेशपुर स्थित एक मेडिकल स्टोर पर पहुंची। टीम को मेडिकल स्टोर बंद मिला।

आसपास के लोगों से संचालक के बारे में जानकारी जुटाई गई। लेकिन कोई अहम सुराग नहीं मिल पाया। जिसके बाद टीम ने मेडिकल स्टोर का ताला तोड़ा और अंदर से कुछ सामान कब्जे में लिया गया। बताया जा रहा है कि पंजाब में मेडिकल स्टोर से नशीली दवाएं सप्लाई की गई थी। गिरफ्तार आरोपियों ने उक्त मेडिकल से माल आने की बात स्वीकार की थी। गंगनहर कोतवाली इंस्पेक्टर मनोज कुमार मैनवाल ने बताया कि पंजाब की टीम ने गणेशपुर स्थित एक मेडिकल स्टोर पर छापेमारी की थी। हालांकि मेडिकल संचालक नहीं मिल पाया। संचालक के बारे में टीम जानकारी जुटा रही है।