पटना। नशीली दवा और इंजेक्शन की भारी खेप जब्त करने में पुलिस और खाद्य एवं औषधि प्रशासन की संयुक्त टीम को भारी सफलता मिली है। बरामद दवा की कीमत करीब 60 हजार रुपये बताई गई है। पुलिस ने आरोपी ग्राम छिंदिया निवासी रामनारायण को मौके से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के पास से एक हजार इंजेक्शन और एक हजार इविल बरामद हुए हैं।

यह है मामला

पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी। इसके तहत पुलिस अीम ने आरोपी रामनारायण को मौके पर जाकर अवैध दवाइयों के साथ पकड़ लिया। आरोपी काफी समय से दवाओं के अवैध कारोबार में संलिप्त था।

यह कार्रवाई ड्रग इंस्पेक्टर विकास लकड़ा और थाना प्रभारी विनोद पासवान की अगुवाई में की गई। इस कार्रवाई में अन्य स्टाफ का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा। पुलिस फिलहाल आरोपी से पूछताछ में जुटी है। आरोपी से नशीली दवाइयों की सप्लाई और उसके अन्य साथियों की जानकारी जुटाई जा रही है।