रक्सौल। नशीली दवा की तस्करी के आरोप में भारत-नेपाल बॉर्डर पर दो दंपती गिरफ्तार किए गए हंै। भारत से नेपाल नशीली दवा ले जाते हुए नेपाल पुलिस और आर्ड पुलिस फोर्स ने दो भारतीय दंपती को गिरफ्तार कर लिया और इनके पास से प्रतिबंधित नशीली दवा जब्त कर ली है।

ट्राहमा 50 नामक प्रतिबंधित दवा बरामद

पकड़े गए दंपती की पहचान पूर्वी चंपारण के सकराहा निवासी धुरेन्द्र राम और उसकी पत्नी मधु देवी के रूप में हुई है। दोनों को रक्सौल से बीरगंज जाने के दौरान शंकराचार्य गेट के पास बीरगंज कस्टम के पास जांच के दौरान पकड़ा गया। आरोपियों के पास से 4505 पीस ट्राहमा 50 नामक प्रतिबंधित दवा बरामद की गई।

दूसरी ओर इनरवा चौकी के पास प्रतिबंधित नशीली दवा के साथ दो महिला, पुरुष को नेपाल पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दोनों रक्सौल से बीरगंज नशीली दवा लेकर जा रहे थे लेकिन जांच के दौरान पकड़े गए।

294 पीस नाइट्रो वेट 10 बरामद

डीएसपी दीपक भारती ने बताया कि आरोपियों के पास से 294 पीस नाइट्रो वेट 10 बरामद किया गया है। दोनों की पहचान नेपाल बारा जिला के कोल्हवी निवासी अनिल पौडेल और प्रेरणा पौडेल के रूप में हुई है।

दवा तस्करी में महिलाएं भी शामिल

एक ही दिन में दो जगह नशीली दवा के साथ महिलाओं की गिरफ्तारी से सुरक्षा एजेंसियां चौकस हो गई हंै। नेपाल से भारत आने-जाने वाले महिलाओं पर भी अब पुलिस विशेष निगरानी कर रही है।