महराजगंज। ठूठीबारी कोतवाली क्षेत्र के लक्ष्मीपुर खुर्द चौकी पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। पुलिस ने गड़ौरा बाजार से नशीली दवा लेकर नेपाल जा रहे दो युवकों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए दोनों युवकों को एनडीपीएस एक्ट में चालान कर जेल भेज दिया गया है। चौकी इंचार्ज नीरज राय ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि गड़ौरा बाजार से दो युवक नशीली प्रतिबंधित दवा लेकर बाइक से नेपाल जा रहे है।

जिस पर पुलिसकर्मी भारत नेपाल सीमा के भारतीय क्षेत्र के चटिया गांव के समीप छुपकर बैठ गए। इसी दौरान दो युवक बाइक से आते दिखाई दिए। संदेह होने पर घेराबंदी कर जब तलाशी लेने पर बोरे में रखे कोरेक्स 60 शीशी, फेंसाडिल 5 शीशी, फेनारगन 101 एंपुल, नोफिन 99 एंपुल, नाइट्रावेट 300 टेबलेट, केरेजाक 100 एम्पुल, वीन स्पास्मो फोर्ट 288 कैप्सूल व स्पस्मो प्रक्सिमाम प्लस 288 कैप्सूल बरामद हुआ। पकड़े गए आरोपितों की पहचान इसहाक उर्फ बकनर पुत्र मुस्लिम निवासी चटिया व गोविद प्रसाद निवासी जमुई कला के रूप में हुई।

पकड़े गए आरोपितों को एनडीपीएस एक्ट में चालान कर दिया गया है। प्रभारी निरीक्षक दिलीप कुमार शुक्ला ने बताया कि पकड़े गए दोनों आरोपितों ने अपने बयान में बताया कि नशे का कारोबार गड़ौरा से संचालन किया जाता है। जल्द ही सरगना पुलिस की गिरफ्त में होगा।