पुष्कर (राजस्थान)। पुलिस ने नशीली दवा के धंधे से जुड़े अंतरराष्ट्रीय गैंग का पर्दाफाश किया है। दो तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से नशीली दवा कैटामाइन की 280 शीशियां बरामद की हैं। तस्कर काफी समय से महंगे दामों पर कैटामाइन विदेशों तक में सप्लाई कर रहे थे। पुष्कर में मादक पदार्थ विक्रेताओं के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत देर रात पुलिस को पंचकुंड रोड पर दो स्थानीय युवकों के कैटामाइन नशा सप्लाई करने की सूचना मिली। थानाधिकारी राजेश मीणा ने टीम के साथ पंचकुंड रोड की घेराबंदी की। पुलिस ने मौके से दो स्थानीय तस्करों निखिल सोनी और भरत गांछा को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान पुलिस ने उनके कब्जे से कैटामाइन से भरी कांच की 280 शीशियां बरामद की।
बताया गया है कि आरोपी पिछले लंबे समय से कैटामाइन नशे के धंधे में लिप्त थे। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि उन्होंने बरामद कैटामाइन कहां से और कितने रुपए में खरीदी। साथ ही इस धंधे में लिप्त उनके साथियों के बारे में भी पूछताछ की जा रही है। पुलिस को कई लोगों के नाम उजागर होने की उम्मीद है तथा संभावना है कि कैटामाइन की विदेशों में की जा रही तस्करी में कुछ विदेशी भी शामिल हंै। बताया गया है कि आरोपी सौदागर कैटामाइन नशा न केवल स्थानीय पर्यटकों व नशेडिय़ों को बेचते थे बल्कि विदेशों में भी सप्लाई करते थे। तस्कर कैटामाइन लिक्विड को कपड़ों पर डाल कर उनको धूप में सुखाते और वे कपड़े विदेशों में कोरियर से सप्लाई करते थे।