अररिया। सिमराहा थाना पुलिस ने बोकरा पंचायत के डोरिया गांव में संतलाल साह के मकान से बरामद प्रतिबंधित नशीली दवा के मामले में पांच लोगों को नामजद किया है। इनमें संतलाल साह के अलावा किशनदेव साह, मो.नईम, वसीम, दिलवर शामिल हैं। दर्ज प्राथमिकी में बताया गया है कि गुप्त सूचना के आधार पर की गई छापेमारी में प्रतिबंधित 226 बोतल कफ सिरप बरामद किया गया है।