जांजगीर-चांपा (छत्तीसगढ़)। कोर्ट ने मेडिकल स्टोर्स की आड़ में नशीली दवाइयों का व्यापार करने वाले तीन सगे भाइयों को 10-10 साल कैद तथा 1-1 लाख रुपए अर्थदंड की सजा सुनाई है। गौरतलब है कि पुलिस को विद्या मेडिकल स्टोर में नशीली कोडिन युक्त सिरप बिकने की सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर पुलिस ने 23 फरवरी 2018 को मेडिकल स्टोर पर दबिश दी। जांच के दौरान पुलिस टीम को मेडिकल स्टोर से अलग-अलग कार्टून में भरी 853 शीशी कोडिन की मिली। जांच के लिए इसमें से दर्जनभर शीशी निकाल कर रखी गई। शेष शीशियों को सील कर दिया गया। इस मामले में कोर्ट में सुनवाई के बाद जज कीर्ति लकड़ा ने आरोपी तीन सगे भाइयों नरेश यादव, सुरेंद्र यादव व परमेश्वर यादव को दस-दस साल कैद तथा एक-एक लाख रुपए जुर्माना की सजा सुनाई है।