रायगढ़ (छत्तीसगढ़)। सोनिया नगर में पिछले दिनों भारी मात्रा में बरामद की गई नशीली दवाओं के मामले में मुख्य आरोपी विकास अग्रवाल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी से इस मामले से जुड़े कुछ बड़े नामों के सामने आने की संभावना जताई जा रही है।
उल्लेखनीय है कि रायगढ़ क्राइम ब्रांच पुलिस ने कोतरा रोड से दो गाडिय़ों में भरी 4320 बोतलें प्रतिबंधित दवा कोडीन फॉस्फेट की जब्त की थी। मामले में मौके से 4 आरोपियों की गिरफ्तारी भी हुई। इसके बाद मामले में विकास अग्रवाल द्वारा कृष्ण कुमार साहू से डिलिंग कर माल मंगाए जाने की बात सामने आई।  इसके बाद मामले के तार राजधानी रायपुर और अन्य प्रदेशों से भी जुड़े, जिसमें पुलिस जांच कर रही है। अब मुख्य आरोपी विकास अग्रवाल की गिरफ्तारी हुई है। मुख्य आरोपी विकास के बारे में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी घरघोड़ा सहित आसपास के क्षेत्र में नशे की दवाएं खपाने का व्यवसाय करता है। इससे पहले भी कई बार आरोपी माल मंगा चुका था। वह अपने कुछ गुर्गों के जरिए घरघोड़ा सहित आसपास के गांव में नशे का कारोबार करता है।