बहराइच (उत्तर प्रदेश)। पुलिस ने नशीली दवा मॉर्फीन के साथ दो लुटेरों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए लुटेरे लूट की रकम से मॉर्फीन की तस्करी का अवैध कारोबार करते थे। पुलिस अधीक्षक विपिन मिश्रा ने बताया कि थाना खैरीघाट इलाके के रखौना गांव में पड़ोसी जनपद गोंडा निवासी अतुल कुमार बरियार और गौरीशंकर के पास से 450 ग्राम मॉर्फीन, लूट के आठ मोबाइल फोन, बाइक और पासबुक बरामद हुई। पकड़े गये अभियुक्तों ने बहराइच के विभिन्न थाना क्षेत्रों में लूट की चार घटनाओं में शामिल होना स्वीकार किया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पकड़े गये लुटेरे छीना-झपटी और लूट की रकम से मॉर्फीन की तस्करी का अवैध व्यवसाय करते थे। बरामद मार्फीन की अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत करोड़ों रुपये मानी जा रही है। दोनों लुटेरों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया है। पुलिस लूट और तस्करी व्यवसाय में उनके अन्य सहयोगियों की तलाश में जुटी है।