आगरा। नशीली दवा सप्लाई के केस में पंजाब पुलिस की टीम ने आगरा के सिकंदरा और कोतवाली क्षेत्र में कई स्थानों पर दबिश दी। दवा कारोबारी से भी पूछताछ की गई है। टीम अपने साथ दो दवा सप्लायरों को भी ले गई है।
पहले भी आगरा में रेड
बता दें कि पंजाब पुलिस इससे पहले भी आगरा में रेड कर चुकी है। कोतवाली और कमला नगर क्षेत्र में यह कार्रवाई की गई थी। उस समय दवा सप्लायरों को गिरफ्तार किया गया था। अब एक बार फिर नशीली दवा बिक्री के मामले में इनपुट मिलने पर पुलिस टीम आगरा पहुंची। सिकंदरा क्षेत्र में रहने वाले एक दवा कारोबारी के घर दबिश दी। बताया गया है कि मौकेे पर कारोबारी नहीं मिला। पुलिस ने कारोबारी के परिजनों से काफी समय बातचीत की है।
दो सप्लायरोंं को अपने साथ ले गई टीम
बताया जा रहा है कि पुलिस टीम खटीक पाड़ा में दो हॉकरों (दवा विक्रेताओं के यहां से दवाओं की सप्लाई करने वाले) को पकडक़र ले गई है। पुलिस कंपू टोला में भी एक दवा दुकान पर छानबीन के लिए पहुंची, लेकिन दुकान बंद मिली।