रायसिंह नगर। मेडिकल स्टोर की आड़ में नशीली गोलियों की तस्करी करने का मामला पकड़ में आया है। जानकारी अनुसार बीएसएफ और रायसिंहनगर पुलिस की टीम ने नशीली दवा की तस्करी की सूचना पर संयुक्त कार्रवाई करते हुए खाटां रोड रायसिंहनगर के गांव 34 पीएस के पास नाका लगाया। कुछ देर बाद ही सफेद रंग की बोलेरे आती दिखाई दी। नाके पर तैनात टीम ने बोलेरो रोकने का प्रयास किया। लेकिन बोलेरो में सवार तस्करों ने यू-टर्न ले लिया। इस पर टीम ने बोलेरो का बांडा कॉलोनी तक पीछा किया। इस दौरान तस्करों ने गाड़ी से एक कार्टन नीचे गिरा दिया और वाहन छोडक़र फरार हो गए। दोनों तस्कर बांडा कॉलोनी में ही छिप गए। बोलेरो गाड़ी जब्त कर उसमें से 22500 नशीली गोलियां बरामद की हैं। इन गोलियों की कीमत 4.38 लाख रुपए बताई गई है। प्रारंभिक छानबीन में पता चला है कि यह खेप शैलू शेखावत पुत्र छतरपाल सिंह शेखावत की है। पुलिस मामले में शैलू शेखावत के पिता से पूछताछ कर रही है। चर्चा यह भी है कि घटना के समय पिता-पुत्र ही सवार थे। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पिता-पुत्र का बांडा कॉलोनी में ही मेडिकल स्टोर है। फिलहाल अज्ञात के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है।