सोनौली। नशीले इंजेक्शन की तस्करी के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। यह कार्रवाई भारत-नेपाल सीमा सोनौली बॉर्डर के सीमावर्ती गांव भगवानपुर में एसएसबी और सोनौली पुलिस ने संयुक्त गश्त के दौरान की।
यह है मामला
जानकारी अनुसार एक युवक के पास से प्रतिबंधित नशीली दवाएं बरामद कर उसे गिरफ्तार किया गया है। एसएसबी सहायक सेना नायक सफवान एंन और सब इंस्पेक्टर अरुण कुमार के नेतृत्व में जवान सरहद के पगडंडियों पर गश्त कर रहे थे। इस दौरान एक युवक बाइक से भगवानपुर गांव से नेपाल की तरफ जाता दिखाई दिया।
युवक को रोककर तलाशी ली तो उसके पास 710 पीस प्रतिबंधित नशीली इंजेक्शन बरामद हुए। पूछताछ में युवक ने अपना नाम अमर धोबी निवासी शंकरपुर रूपनदेही नेपाल बताया। कोतवाल अभिषेक सिंह के अनुसार पकड़े गए युवक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर एसे कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट के आदेश पर आरोपी युवक को जेल भेज दिया गया है।