बिहार : सतना जा रहे एक गाड़ी से भारी मात्रा में कफ सिरप बरामद हुआ है। इसके साथ ही दो आदमी को गिरफ्तार भी किया गया है। 8 कार्टून में भरी नशीले सिरप की 930 शीशी बरामद हो गईं, जिनकी कीमत 1 लाख 39 हजार 500 रुपए थी।
पुलिस ने गुप्त जानकारी के आधार पर कार्रवाई करते हुए कफ सिरप के साथ दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
एसएसपी धर्मवीर सिंह ने बताया कि कफ सिरप के तस्करी करने की सूचना मिली थी। इसके बाद पुलिस काफी चौकस हो गई थी। तलाशी के बाद पुलिस ने एक गाड़ी को रोकते हुए उसमें से भारी मात्रा में कफ सिरप बरामद कर लिया।
आरोपियों कि पहचान शौलेंद्र सिंह और नकीब के रूप में हुई है। पूछताछ करने पर आरोपी कोई दस्तावेज पेश नहीं कर पाए, लिहाजा सिरप और गाड़ी समेत दोनों को थाने लाया गया, जहां आरोपियों ने अवैध रूप से बिक्री के लिए सिरप सतना ले जाने का खुलासा किया।