कोलकाता। पुलिस ने स्ट्रैंड रोड से 18 हजार बोतल फेंसीड्रिल कफ सिरप जब्त किया है। प्रतिबंधित कफ सिरप ट्रक में लादकर ले जाया जा रहा था।
इस सिलसिले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए लोगों की पहचान उत्तर प्रदेश के कौशांबी थाना क्षेत्र के करारी गांव निवासी मोहम्मद आलम और मोहम्मा मोनू के रूप में हुई है। डीसी (एसटीएफ) मुरलीधर शर्मा के अनुसार सूचना मिली थी कि भारी मात्रा में फेन्सीड्रील कफ सिरप से लदा एक ट्रक स्ट्रैंड रोड से गुजरने वाला है। सूचना के तुरंत बाद कुछ पुलिसकर्मी सफेद वर्दी में स्ट्रैंड रोड पहुंच गए और वाहनों की तलाशी शुरू कर दी। रात 11 बजे संदेह के आधार पर एक ट्रक को रोका गया। तलाशी में ट्रक से 18 हजार बोतल कफ सिरप बरामद हुए। प्राथमिक जांच के आधार पर एसटीएफ के अधिकारियों का मानना है कि उक्त सिरप बांग्लादेश तस्करी के लिए ले जाया जा रहा था। पुलिस को इस गिरोह में और लोगों के शामिल होने का अनुमान है। गिरफ्तार आरोपियों से पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि इतनी भारी मात्रा में कफ सिरप ये कहां से लाए थे और कहां ले जा रहे थे।