मथुरा। दिल्ली की नारकोटिक्स विभाग की टीम ने कई दिन की छापेमारी के बाद करोड़ों की नशीली दवाओं के साथ तीन लोगों को दबोच लिया है। इनमें दो कोसीकलां के बड़े दवा कारोबारी हैं। जबकि अवैध रूप से दवा का कारोबार कर रहे एक अन्य व्यक्ति को भी टीम ने दबोच लिया। टीम बरामद दवाएं एक ट्रक में लादकर अदालत पहुंची। उधर, नारकोटिक्स विभाग की एक टीम लगातार कोसीकलां में छापेमारी कर रही है। टीम ने हरियाणा के पलवल निवासी शकील को गिरफ्तार करने के साथ ही कोसीकलां के मेसर्स गणपति मेडिकोज के मालिक संजय कुमार, मेसर्स आरएल एंड आरए इंटरप्राइजेज के संचालक नीतेश कुमार उर्फ कल्लू को गिरफ्तार कर लिया। उनके गोदाम से भारी मात्रा में नशीली दवाएं मिली हैं। अधिकारियों ने बताया कि इन दवाओं की बिक्री अवैध रूप से बिना लिखापढ़ी के की जा रही थी। बरामद दवाओं की कीमत करोड़ों में है। दरअसल नारकोटिक्स विभाग दिल्ली के इंटेलीजेंस आफीसर राहुल ओझा और जूनियर इंटेलीजेंस आफीसर विकास शर्मा ने बताया कि कोसीकलां में नशीली दवाओं के अवैध रूप से हो रहे कारोबार की जानकारी मिली थी। इस पर कई दिनों तक टीम ने अभियान चलाया और छापेमारी की। उन्होंने बताया कि बरामद दवाओं में ट्रामाडोल टेबलेट, कैप्सूल, इंजेक्शन, डाइजापाम इंजेक्शन, अल्प्राजोलम टेबलेट, पेंटाजोसिन इंजेक्शन, कोडिन कफ सीरप काफी मात्रा में हैं। उन्होंने बताया कि इस मामले में एक टीम अभी जांच कर रही है।