नई दिल्ली। सुर्खियों में चल रहे नेशनल मेडिकल कमीशन बिल 2017 को लेकर नई खबर आई है। एनएमसी बिल 2017 को संसद की स्थायी समिति के पास भेज दिया गया है। इस खबर की पुष्टि संसदीय कार्यमंत्री अनंत कुमार ने लोकसभा में दी। एनएमसी बिल अगर पास होता है तो ये मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (एमसीआइ) की जगह लेगा। वहीं नेशनल मेडिकल कमीशन बिल के खिलाफ आज देश भर में करीब तीन लाख डॉक्टर हड़ताल पर रहे।
संसदीय कार्यमंत्री अनंत कुमार ने सदन में जानकारी दी कि कई सदस्यों और चिकित्सा समुदाय के लोगों की मांग के बाद बिल को स्थायी समिति के पास भेजने का फैसला किया गया। उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन से आग्रह किया कि वो स्थायी समिति को बजट सत्र से पहले अपनी रिपोर्ट सौंपने को कहे।
आपको बता दे कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने नेशनल मेडिकल कमीशन की स्थापना के लिए शुक्रवार को एक विधेयक लोकसभा में पेश किया था। इस विधेयक का कांग्रेस ने विरोध किया था। इस बिल के विरोध में ही आज लगभग 3 लाख डॉक्टरों ने अपना विरोध भी दर्ज करवाया।










