रुद्रपुर। रुद्रपुर में गुप्ता मेडिकल स्टोर संचालक से पंतजलि योगपीठ की दवा के नाम पर 2.44 लाख रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी सेल्स मैनेजर के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार गोल मार्केट निवासी सुनील कुमार गुप्ता की घर के पास ही गुप्ता आयुर्वेदिक नाम से दुकान है। उसका संपर्क सुनील नाम के व्यक्ति से हुआ। सुनील ने बताया कि वह पंतजलि योगपीठ हरिद्वार का सेल्स मैनेजर है। पंतजलि योगपीठ की दवा बेचता है। उसने अपना कर्मचारी कोड 1034 भी बताया। साथ ही उनसे सेल्समैन ने पंतजलि माल उत्पादक खरीदने के लिए आग्रह किया। उसकी बातों में आकर मेडिकल स्टोर संचालक सुनील कुमार गुप्ता ने 2.44 लाख रुपये उसके खाते में डालकर दवा का आर्डर दे दिया। काफी समय बीतने के बाद भी दवा नहीं आई। जब उन्होंने सेल्स मैनेजर के नंबर पर कॉल किया तो वह बंद था। ठगी का अहसास होने पर सुनील कुमार गुप्ता ने पुलिस को शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने आरोपी सेल्स मैनेजर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।