झाड़ोल। उदयपुर के झाड़ोल में पांच और झोलाछाप डॉक्टरों को गिरफ्तार किया गया है। झोलाछाप चिकित्सकों के विरुद्ध जिले स्तर पर कार्रवाई का दौर चल रहा है। पानरवा थानाधिकारी नाथूसिंह ने बताया कि क्षेत्र में तीन झोलाछाप डॉक्टर दुकानें खोलकर ईलाज कर रहे थे। कार्रवाई करते हुए रमण भाई, तरल निवासी देवड़ा थाना के रोज जिला साबरकांठा गुजरात, अशोक सरकार निवासी चंदननगर पश्चिमी बंगाल, कुशालसिंह सिन्हा निवासी शाहपुरा डिंडोरी मध्यप्रदेश को गिरफ्तार किया गया।
लसाडिय़ा कस्बे में झोलाछाप डॉक्टरों के क्लिनिकों पर छापा मार कार्रवाई की गई। अवैध रूप से ईलाज करता हुआ पाया, वहीं बड़ी मात्रा में दवाएं दब्त की गई। बिगन शर्मा को पकड़ा गया। उसे कानोड़ न्यायालय पेश किया।
पारसोला थानाधिकारी मोहनसिंह चन्द्रावत ने बताया कि छापामार कार्रवाई के दौरान झोलाछाप दुकानें बन्द करके नदारद हो गए। शनिवार रात एक झोलाछाप चिकित्सक को पकड़ा। क्षेत्र के आड़ हिरावत फला के पारसोला धरीयावद वाया माण्डवी मुख्य मार्ग पर स्थित एक अवैध क्लिनिक पर पुष्पेन्द्र सिंह पुत्र ब्रजमोहन निदरवाल कुमावत निवासी गोविन्दनगर थााना कृष्णानगर जिला भरतपुर को पकड़ा। दवाएं और चिकित्सा उपकरण जब्तकर प्रकरण दर्ज किया गया।