लखीमपुर खीरी। फूलबेहड़ सीएचसी अधीक्षक डॉ. अमितेश दत्त द्विवेदी और नायब तहसीलदार ओपी मिश्रा ने सोमवार को कई मेडिकल स्टोर पर छापा मारा। छापे के दौरान सद्दाम मेडिकल स्टोर के पीछे चल रहे अस्पताल में करीब 15 मरीज भर्ती मिले। मौजूद कर्मचारी न तो अस्पताल से संबंधित प्रपत्र दिखा सके और न ही मेडिकल स्टोर के। छापे की जानकारी मिलते ही संचालक भर्ती मरीजों को छोड़कर फरार हो गया। मरीजों को सीएचसी भिजवाया गया।
इसके बाद टीम ने एक अन्य मेडिकल स्टोर पर छापा मारा, जहां दो मरीज भर्ती थे। संचालक ने बोर्ड पर जो डिग्रियां लिखवा रखीं थी वह भी फर्जी मिलीं। इसके बाद दुबग्गा मार्ग पर मोइन क्लीनिक और एक अन्य मेडिकल स्टोर/अस्पताल पर छापा मारा। आवश्यक प्रपत्र न दिखा पाने पर टीम ने चारों मेडिकल स्टोर को सीज कर दिया। इस दौरान सीएचसी के ब्लॉक प्रोजेक्ट मैनेजर विकास श्रीवास्तव, एसआई अशोक अवस्थी, शिव कुमार गंगवार, अमित सिंह के अलावा पुलिस बल मौजूद रहा।
पलियाकलां के भी माल गोदाम रोड पर स्थित एक क्लीनिक पर तहसीलदार आशीष कुमार सिंह व सीएचसी अधीक्षक डॉ. एचएन वरुण ने सोमवार को संयुक्त रूप से छापा मारा। इस दौरान क्लीनिक संचालक कोई संतोषजनक कागजात नहीं दिखा सका। जिसके बाद अधिकारियों ने मौके पर ही क्लीनिक को सील कर दिया। सीएचसी अधीक्षक डॉ. एचएन वरुण ने बताया कि इससे पहले क्लीनिक संचालक को काफी समय पूर्व ही नोटिस दी गई थी कि वह अपने प्रपत्र पेश करे लेकिन उसके बाद भी उसने प्रपत्र नहीं दिखाए।
एसडीएम ओमप्रकाश गुप्ता और निघासन सीएचसी प्रभारी डॉ. लालजी पासी ने बरसोला कलां गांव के एक निजी क्लीनिक पर जाकर जांच की। वहां दवा दे रहे व्यक्ति के कागज न दिखा पाने पर क्लीनिक पर ताला लगा दिया। इसके बाद तिकुनियां कस्बे के वीर मेडिकल स्टोर पर फार्मासिस्ट के कागज मांगे जो न दे पाने पर यहां भी ताला लगा दिया गया। स्टेशन रोड पर गोस्वामी क्लीनिक पर किसी के न मिलने पर टीम ने ताला लगा दिया। सभी को दो दिनों के अंदर कागजात दिखाने की ताकीद की गई है। टीम में एसडीएम और सीएचसी प्रभारी के अलावा सीओ प्रदीप वर्मा व एसआई महताब सिंह मौजूद रहे।