रोहतक। पीजीआईएमएस में इलाज के लिए आने वाले मरीजों के लिए राहत भरी खबर है। मरीजों को सस्ती दवाइयां व सस्ता आप्रेशन का सामान उपलब्ध करवाने के लिए कुलपति डॉ. ओ.पी.कालरा ने संस्थान में एक और अमृत स्टोर का रिब्बन काट कर शुभारंभ किया।
इस अवसर पर उपस्थित चिकित्सकों व आमजन को संबोधित करते हुए कुलपति डॉ. ओ.पी. कालरा ने कहा कि केंद्र व हरियाणा सरकार चाहती हैं कि मरीजों को सस्ती दर पर आप्रेशन का सामान व दवाइयां उपलब्ध करवाई जाएं। इसी कड़ी में संस्थान में पहले से चल रहे अमृत स्टोर की संख्या बढ़ाकर दो कर दी गई है। उन्होंने कहा कि यह नया अमृत स्टोर वार्ड 12 के सामने खोला गया है ताकि मरीजों को आप्रेशन थियेटर से ज्यादा दूर ना जाना पड़े। डॉ. कालरा ने बताया कि आपातकालीन विभाग के पास एक जनऔषधी केंद्र भी खोला गया है, जहां मरीजों को काफी सस्ती दरों पर दवाईयां उपलब्ध करवाई जा रही हैं। इस अवसर पर कुलसचिव डॉ.एच.के. अग्रवाल, निदेशक डॉ. रोहताश यादव, चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एम.जी. वशिष्ठ, डीन एकेडमिक अफेयर डॉ. एस.एस. लोहचब, डीन छात्र कल्याण डॉ. गजेंद्र सिंह,डॉ. प्रदीप खन्ना, डॉ. परमिंद्र वर्मा, नर्सिंग सुपरीडेंट ईशवंती मलिक सहित कई चिकित्सक उपस्थित थे।