रोहतक। पंडित भगवत दयाल शर्मा स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय में जल्द ही आर्गन ट्रांसप्लांट शुरू किया जा सकेगा। कुलपति डॉ. ओ.पी. कालरा का कहना है कि संस्थान में लीवर, किडनी सहित आर्गन ट्रांसप्लांट शुरू करने पर काफी गहनता से कार्य कर रहे हैं। कुलपति कालरा ने बताया कि उनकी इच्छा है कि संस्थान में जल्द से जल्द आर्गन ट्रांसप्लांट शुरू हो। विकसित देशों में मृत्यु के बाद अंग प्रत्यारोपण किया जाता है, जबकि हमारे देश में अधिकतर ट्रांसप्लांट जीवित व्यक्तियों के ही करवाए जाते हैं। वहीं, निदेशक डॉ. रोहताश यादव ने कहा कि अभी हमारे देश में मृत्यु के बाद अंग प्रत्यारोपण के प्रति बहुत कम जागरूकता है, जिसके लिए लोगों को काफी जागरूक करना होगा। डॉ. रोहताश यादव ने कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि बहुत जल्द संस्थान में अंग प्रत्यारोपण शुरू हो जाएगा।