राजस्थान : जोधपुर से श्रीगंगानगर तक नशे की सप्लाई की जाती है। तस्कर पैदल ही झोले में भरकर नशे की सप्लाई करते हैं। पुलिस ने श्रीगंगानगर में गश्त के दौरान दो तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से भारी मात्रा में नशीली दवाएं बरामद की गई है।
जानकारी अनुसार तस्कर नशीली गोलियां लेकर पैदल ही जा रहा था। पुलिस ने शक होने पर आरोपी को रोका तो वह भागने लगा। आरोपी के पास से 80 नशीली गोलियां बरामद की है।
श्रीगंगानगर के सब इंस्पेक्टर गोपाल सिंह ने कहा कि पूछताछ में तस्कर ने अपना नाम मोहम्मद रफी बताया। वह इन दवाओं को इलाके में नशेडियों को बेंचने का काम करता था।
वहीं दूसरे आरोपी को गिरफ्तार करते हुए पुलिस ने उसके पास से भी भारी मात्रा मे नशीली गोलियां बरामद की है। गश्त के दौरान एक आदमी आता दिखाई दिया । तलाशी के दौरान आरोपी के पास से 1400 दवाएं और गोलियां बरामद हुई है। पूछताछ में बताया कि वह ये टेबलेट जोधपुर के एक मेडिकल स्टोर से लेकर आया था।