बाराचट्टी (बिहार)। पुलिस ने छापेमारी कर भारी मात्रा में नकली दवाइयां जब्त की हैं। साथ ही काफी संख्या में दवाओं के रेपर भी बरामद किए हैं। हालांकि पुुलिस रेड के दौरान कारोबारी मौके से फरार हो गए। थानाध्यक्ष कुमार सौरभ ने बताया कि दवा कारोबार बाराचट्टी के प्लस टू प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय के बगल में रामदेव प्रजापत के मकान में चलाया जा रहा था। मकान किराए पर लिया गया था। इस बारे में फलाईडीस कंपनी टोटेंड फालीसन फार्म पीटीसी लिमिटेड के पटना निवासी मोहम्मद सदुल के बयान पर केस दर्ज किया गया है। इसमें नकली दवा कारोबारी पटना के नौबतपुर निवासी राजेश राय को आरोपित किया गया है। सदुल ने बताया है कि किराए का मकान लेकर राजेश नकली दवा बनाने का कारोबार करता था। नकली दवा कारोबारी को गिरफ्तार करने के लिए नौबतपुर पुलिस को जानकारी दी गई है। जल्द कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। बता दें कि स्थानीय थाने से महज आधा किमी की दूरी पर नकली दवा का कारोबार चल रहा था, लेकिन पुलिस को इसकी जानकारी नहीं मिल सकी।