पाली (राजस्थान)। प्रदेश के पेंशनर्स की मेडिकल डायरी ऑनलाइन होने जा रही है। इसके बाद पेंशनर्स को ये डायरी अपने साथ लाने की जहमत नहीं उठानी पड़ेगी। इस संबंध में निर्देश जारी करते हुए मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कहा है कि मेडिकल डायरी व्यवस्था को एक माह में ऑनलाइन कर दिया जाएगी ताकि बुजुर्ग पेंशनर्स को नजदीकी ई-मित्र के माध्यम से ही मेडिकल डायरी से संबंधित समस्याओं का समाधान मिल सके। राजे ने पाली जिले के सुमेरपुर में आयोजित जनसंवाद में प्रमुख शासन सचिव सूचना प्रौद्योगिकी अखिल अरोड़ा को इस संबंध में निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि एक माह में मेडिकल डायरी व्यवस्था ऑनलाइन की जाए, ताकि पेंशनरों को चिकित्सा सुविधा के लिए चक्कर नहीं काटने पड़ें।
मुख्यमंत्री ने जनसंवाद के दौरान राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम में लाभान्वित हुए बच्चों से मुलाकात की। हृदय रोग जटिलताओं से ग्रसित इन बच्चों का जयपुर, जोधपुर एवं अन्य बड़े शहरों में निशुल्क ऑपरेशन करवाया गया है। इन बच्चों के अभिभावकों ने इसके लिए मुख्यमंत्री का आभार जताते हुए कहा कि इस कार्यक्रम से उनके बच्चों को नया जीवन मिला है। मुख्यमंत्री बच्चों से मिल रही थीं, तभी एक सात वर्षीय बालिका सोनल मंच पर उनके पास पहुंची और उन्हें एक ग्रीटिंग कार्ड दिया। इस बालिका की जोधपुर मेडिपल्स हॉस्पिटल में निशुल्क ओपन हार्ट सर्जरी हुई थी, जिसके बाद अब वह पूरी तरह स्वस्थ है। राजे ने बालिका से कार्ड लेते हुए कहा कि यही सबसे बड़ा रिवॉर्ड है, जो लोगों के चेहरों पर फैल रही मुस्कान के रूप में नजर आता है।