सुपौल। पुलिस ने कोडीनयुक्त कफ सिरप की 636 बोतल के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। तस्करी में इस्तेमाल की गई एक टाटा जेस्ट कार भी अपने कब्जे में ले ली गई है। तस्करों से बरामद सिरप का बाजारी मूल्य 73 हजार 7 सौ 76 रुपया आंका गया है। जानकारी अनुसार पुलिस को गश्त के दौरान गुप्त सूचना मिली कि उजले रंग की टाटा जेस्ट कार एनएच 57 के रास्ते दरभंगा की ओर से अररिया की ओर जा रही है। पुलिस टीम ने मौके से कार को रोका। जांच में जब गाड़ी की तलाशी ली तो डिक्की से 4 बोरा कोडीन युक्त कफ सिरप पाया गया। इनके संबंध में उनके पास कोई कागजात नहीं मिले। पकड़े गए लोगों से पूछताछ में पता चला कि दोनों मो. सफी अहमद तथा मो. मोकरम आलम अररिया जिला के निवासी हैं। दोनों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।