सोनभद्र ( उत्तर प्रदेश)। पुलिस ने सगरौली जिले में नशे के खिलाफ अभियान चलाया हुआ है। इस अभियान के तहत पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर बरगवां के एक मेडिकल स्टोर पर छापामारी की। पुलिस ने यहां से 40 नग प्रतिबंधित सिरप बरामद कर आरोपी दुकानदार के खिलाफ ड्रग कंट्रोल एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया। प्रतिबंधित सिरप के संबंध में कोई क्रय-विक्रय संबंधी कागजात न दिखा पाने पर आरोपी दवा दुकानदार घनश्याम पुत्र ठाकुर प्रसाद त्रिपाठी को गिरफ्तार कर लिया गया है।