जाखल। नशीली और प्रतिबंधित दवा का कारोबार लगातार बढ़ता ही जा रहा है। प्रशासन लगातार कारवाई भी कर रही है। उसके बाबजूद नहीं ये कारोबार रुकने का नाम नहीं ले रहा है। लगातार भारी मात्रा में प्रतिबंधित वा नशीली दवा के साथ -साथ आरोपी भी काबू किये जा रहें है। अब इसी कड़ी में जाखल पुलिस ने दो युवकों को प्रतिबंधित दवाओं सहित गिरफ्तार किया है। पकड़े गए युवकों की पहचान गगनजीत सिंह निवासी लहरा जिला संगरूर व धीरेश कुमार निवासी बैजला कोठी जिला अलीगढ़ हाल लहरा के रूप में हुई है।
पुलिस ने दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर अदालत में पेश किया। आरोपी धीरेश कुमार को पूछताछ व सप्लायर की तलाश के लिए दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। थाना जाखल पुलिस की टीम एसआई अजमेर सिंह के नेतृत्व में गश्त के दौरान जाखल मंडी में बलरां रोड पर वाहनों की जांच कर रही थी तो गांव बलरां की ओर से मोटरसाइकिल पर दो युवक आते दिखाई दिए। युवक सामने पुलिस टीम को देखकर घबरा गए और मोटरसाइकिल को वापस मोड़ने लगे। पुलिस ने शक के आधार पर दोनों युवकों को काबू कर इनके कब्जे से एक प्लास्टिक कट्टे की जांच की तो उसमें से प्रतिबंधित दवा की 500 गोली व 28 शीशी बरामद हुई।