इंदौर। पुलिस ने प्रतिबंधित नशीली दवाओं की तस्करी के आरोप में दो युवकों को काबू किया है। दोनों आरोपी बड़े शहरों से प्रतिबंधित दवाइयां मंगाकर उन्हें तीन गुना दाम में बेच देते थे। पुलिस ने इनके पास से 525 बोतल सिरप जब्त की हैं। क्राइम ब्रांच के एडिशनल एसपी अमरेंद्र सिंह ने बताया कि तस्करों द्वारा बड़े शहरों से प्रतिबंधित दवाइयां जैसे बीकाम, एनआर एक्स, अल्प्राजोलम, नाइट्रावेट, कोरेक्स, डॉ. रेड्डी सिरप आदि मंगाकर इन्हें शहर में ज्यादा कीमत पर बेचने की शिकायतें मिल रही थी। इसी क्रम में टीम को मुखबीर से पता चला कि बाइक से दो तस्कर प्रतिबंधित दवाई की डिलीवरी देने जा रहे हैं। सूचना के बाद टीम ने घेराबंदी कर बाइक सवारों को मौके पर पकड़ लिया। तलाशी में दो बोरी में भरी प्रतिबंधित सिरप मिली। पूछताछ में इन्होंने अपना नाम शाहिद और शरीफ निवासी देपालपुर बताया। इनके पास बोरी से 525 बोतल सिरप बरामद हुई, जो कि नशीली और प्रतिबंधित थी। आरोपी मोहम्मद शाहिद ने बताया कि वह खेती करता है और कपड़े की दुकान भी चलाता है। वह छह-सात साल से कोरेक्स का नशा कर रहा है। उसके कई परिचित भी नशा करते हैं, जोकि नशे के आदी हैं। इन दवाओं पर प्रतिबंध लगने के बाद ये बाजार में आसानी से उपलब्ध नहीं होती हैं, इसलिए साथियों की मदद से अन्य बड़े महानगरों से चोरी छिपे तस्करों की सहायता से इसे बस के रास्ते इंदौर लाया जाता था, जिन्हें तीन गुना ज्यादा दाम पर बेच देते थे।