अलवर। अलवर पुलिस की विशेष टीम ने नशीली दवाओं की सप्लाई करने वाले एक 24 वर्षीय युवक को गिरफ्तार किया है। जिला पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम की ओर से स्पेशल एक्ट में कार्रवाई के तहत विशेष टीम गठित की गई थी। इस टीम को मिली सूचना के बाद 29 नवंबर को बुध विहार में माधव मेडिकल के पास एक युवक दो कार्टून के साथ आता दिखाई दिया।
पुलिस को देख कर युवक भागने का प्रयास करने लगा लेकिन पुलिस टीम ने उसे घेर कर पकड़ लिया। जिसके पास से 2 कार्टन नशीली दवाओं के मिले। उसके पास मिली दवाई प्रतिबंधित है। पुलिस ने बताया कि युवक से 32 बोतल सीरप 104 कैप्सूल सहित अन्य तरह की नशीली दवाएं मिली हैं। पुलिस ने बताया कि युवक राहुल पुत्र बसंत निवासी बुध विहार है। पुलिस ने एनडीपीसी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया।