दरभंगा (बिहार)। प्रतिबंधित नशीली दवा के कारोबार का भंडाफोड़ किया गया है। पुलिस को एक मकान में बड़ी संख्या में प्रतिबंधित और नशीली दवा बरामद की। जब्त की गई दवाओं में टैबलेट्स और कफ सिरप भी मिला। हालांकि, पुलिस की छापेमारी में कोई कारोबारी गिरफ्तार नहीं हो पाया। पुलिस के आने से पहले ही कारोबारी मौके से फरार हो गए।

यह है मामला

लहेरियासराय थाना को गुप्त सूचना मिली कि बेता चौक के पास एक मकान में अवैध रूप से नशीली दवाइयों का कारोबार चल रहा है। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और एक घर में छापेमारी की। घर में प्रतिबंधित और नशीली दवाओं का जखीरा मिला। इसके बाद मामले की जानकारी ड्रग्स इंस्पेक्टर को दी गई।

बरामद दवाओं की कीमत करीब चार लाख रुपये

दरभंगा नगर पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य ने बताया कि बिना लाइसेंस के बड़ी मात्रा में दवाई का स्टोरेज किया गया था, उसे जब्त किया गया है। जब्त नशीली दवा में टेबल्स के आलावा भारी मात्रा में कफ सिरप हैं। बरामद की गई दवाओं की कीमत करीब चार लाख रुपये है।

मौके से आरोपी फरार हो जाने के कारण किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। उन्होंने बताया कि मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है। बरामद दवाओं में कई ऐसी दवाइयां हैं, जो पूरी तरह से प्रतिबंधित हैं। इसके बावजूद भी नशे के कारोबारी ऐसी दवा न सिर्फ चुपके से लाते हैं, बल्कि नशेड़ी भी इनका सेवन करते हैं। इन दवाओं को अवैध रूप से बिना लाइसेंस के नशेडिय़ों को बेचा जा रहा था।