गाजियाबाद। वैक्सीन में प्रतिबंधित पोलियो के टाइप-2 वायरस पाए जाने पर पुलिस ने कविनगर औद्योगिक क्षेत्र की बॉयोमेड प्राइवेट लिमिटेड के महानिदेशक (एमडी) डॉ. एसपी गर्ग को गिरफ्तार किया है। केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) के औषधि निरीक्षक श्रीबाबू ने बताया कि  एमडी के अलावा उनके बेटे पुनीत गर्ग, पत्नी कविता, भाई राजेंद्र प्रसाद और उसकी पत्नी कविता के खिलाफ ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक एक्ट 1940 के तहत मुकदमा दर्ज कराया था। गाजियाबाद की बॉयोमेड प्रा.लि. इंडोनेशिया की पीटी बॉयोफार्मा से ही पोलियो की वैक्सीन थोक में मंगाती है। इसे डाईल्यूट कर वायल में भरकर स्वास्थ्य विभाग को सप्लाई करती है। उन्होंने बताया कि इसी माह मिर्जापुर व गाजीपुर से वैक्सीन के तीन सैंपल लिए थे। केंद्रीय औषधि प्रयोगशाला, कसौली की जांच में एक सैंपल सबस्टैंडर्ड और मिलावटी पाया गया। इसी आधार पर कविनगर थाने में कंपनी के एमडी व अन्य डायरेक्टरों के खिलाफ ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक एक्ट 1940 की धारा 17 ए व बी, 27 ए और 36 एजी के तहत मुकदमा दर्ज कराया। एसपी सिटी श्लोक कुमार का कहना है कि एमडी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी भी जल्द की जाएगी।