कटकमसांडी ( झारखण्ड)। पेलावल में नशे के रूप में इस्तेमाल होने वाले एक पेटी प्रतिबंधित कफ सीरप व नाइट्रसन-10 टैबलेट बरामद होने का मामला सामने आया है। पुलिस के अनुसार कुछ ग्रामीणों ने नशीले पदार्थ को पेलावल दक्षिणी आंगनबाड़ी परिसर में बरामद कर पुलिस को सौंपा। हालांकि बाइक से एक पेटी प्रतिबंधित कफ सीरप ले भागने में विक्रेता सफल हुए। ग्रामीणों ने फरार कारोबारियों की पहचान कर पेलावल पुलिस को जानकारी दी है। इस बारे में पुलिस ने मो. शाबिर, मो. कलाम, मंशा व मो. करीम के विरुद्ध मामला दर्ज किया है। बरामद नशीले पदार्थों में 110 आनरेक्स सी सी कफ सीरप व आर सी कफ सीरप तथा चालिस पत्ता नाइट्रसन-10 टैबलेट है। बताया गया कि नशे के कारोबार में जुटे करीब दस कारोबारी ग्रामीणों को देखकर बाइक से एक पेटी प्रतिबंधित कफ सीरप लेकर फरार हो गए। ग्रामीणों का कहना है कि पेलावल नशेडिय़ों का अड्डा बना हुआ है, जहां शहर के विभिन्न इलाके के नशेड़ी नशे को लेकर जुटते हैं। इसलिए हिरासत में होने के बावजूद नशेड़ी छूट जाते हैं। बता दें कि इन दिनों पेलावल में नशे का कारोबार चरम पर है। बताते चलें कि तीन रुपए में दस टैबलेट के एक पत्ते की कीमत तीस रुपए है, मगर नशेडिय़ों के बीच तीस रुपये में एक टैबलेट बेची जाती है। वहीं, कफ सीरप की प्रति सीसी की कीमत 95 रुपये है, जिसे नशे के आदी युवा लगभग 200 रुपये में खरीदकर सेवन करते हैं।