सोलन। प्रदेश में 3 दवाओं के सैंपल फेल हो गए हैं। केन्द्रीय दवा मानक नियंत्रण संगठन (सी.डी.एस.सी.ओ.) ने इस माह का ड्रग अलर्ट जारी किया है, जिसमें देशभर में 14 दवाओं के सैंपल फेल हुए हैं। प्रदेश में बन रहीं बी.पी., सांस व एंटीबायोटिककी दवाओं के सैंपल फेल हुए है। सी.डी.एस.सी.ओ. के अनुसार जी लैबोरेटरीज पांवटा साहिब की रैमिप्रिल का बैच नंबर 420, 578, थीयोन फार्मास्यूटिकल सैनीमाजारा नालागढ़ की थीयोपेनम का बैच नंबर एम.ई.आर.एम. 19015 ए तथा जे.एम. लैबोरेटरीज सुबाथू रोड सोलन की सैफपोडोक्सिम प्रोक्सिटिल डिस्पैरिसिबल का बैच नंबर सी.टी 1904 ई का सैंपल फेल हुआ है।

राज्य दवा नियंत्रक बद्दी नवनीत मरवाह का कहना है कि जिन उद्योगों की दवा के सैंपल फेल हुए हैं, उन्हें नोटिस जारी किए गए हैं। ड्रग विभाग द्वारा लगातार उद्योगों के निरीक्षण किए जा रहे हैं। यही कारण है कि प्रदेश में बन रहीं दवाओं के सैंपल अब कम फेल हो रहे हैं। विभाग द्वारा यह निरीक्षण की कार्रवाई भविष्य में भी जारी रहेगी। हालांकि पिछले कुछ महीनों से प्रदेश में दवाओं के सैंपल फेल होने का आंकड़ा कम हुआ है।

ड्रग विभाग की सख्ती से यह संभव हुआ है। सी.डी.एस.सी.ओ. ने देशभर से 1,204 सैंपल जांच के लिए भेजे थे, जिनमें से 1,190 सैंपल गुणवत्ता के मानकों पर खरे उतरे, जबकि 14 सैंपल फेल हुए हैं। ड्रग विभाग ने सभी दवा उद्योगों को नोटिस जारी कर बाजार से स्टॉक रिकॉल करने के निर्देश जारी कर दिए हैं। प्रदेश में पांवटा साहिब, सोलन व नालागढ़ के 1-1 उद्योग के सैंपल फेल हुए हैं।