पलवल। मुख्यमंत्री उड़न दस्ता और स्वास्थ्य विभाग ने संयुक्त रूप से छापा मार कर एक फर्जी रजिस्टर्ड मेडिकल प्रैक्टिसनर्स महिला चिकित्सक को गिरफ्तार कर क्लीनिक सील कर दिया है। दरअसल स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मुख्यमंत्री उड़न दस्ता व नजदीक थाना पुलिस को साथ लेकर किठवाड़ी रेलवे ओवरब्रिज पार स्थित दिव्या नर्सिंग होम पर छापा मारा। मौके पर मौजूद आरएमपी महिला चिकित्सक से कागजात मांगे गए तो वह किसी प्रकार के कोई कागजात नहीं दिखा पाई। क्लीनिक पर कुछ दवाइयां बरामद हुई जिन्हें रखने की अनुमति आरएमपी चिकित्सक को नहीं होती है। तो वहीं जिला सिविल सर्जन डॉ. ब्रह्म दीप ने बताया कि उन्हें पिछले कुछ दिनों से सूचना मिल रही थी कि शहर में बगैर मेडिकल डिग्री वाले आरएमपी चिकित्सक क्लीनिक में बीमार लोगों का उपचार कर रहे हैं। सूचना के आधार पर जिला उपायुक्त को सूचित किया गया। सूचना मिलने पर जिला उपायुक्त ने ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त कर स्वास्थ्य विभाग द्वारा एक टीम गठित की गई। जिसमें उप सिविल सर्जन डॉ. मनोज शर्मा, महिला चिकित्सक डॉ. निधी व ड्रग्स कंट्रोलर डॉ. कृष्ण कुमार गर्ग को शामिल किया गया। साथ ही कैंप थाना प्रभारी यादराम का कहना है कि आरोपी महिला चिकित्सक के उपचार से पहले भी एक गर्भवती महिला की मौत हो चुकी है। इस मामले में आरोपी महिला के खिलाफ मामला दर्ज है।