महोबा : वैसे तो फाइलेरिया की बीमारी के मुक्ति के लिए देश भर में अभियान चलाया जा रहा है. वहीं दूसरी ओर महोबा चुरबुरा गांव में फाइलेरिया की दवा खाने से कुछ लोगों की तबियत खराब हो गई.

फीलपांव की बीमारी से मुक्ति के लिए 818 टीमें लगाई गई हैं. गांव में इस बीमारी को खत्म करने के लिए इससे पीड़ितों को दवा वितरित की गई थी.

टीमों ने घर-घर जाकर फाइलेरिया की दवा खिलाई. जब लोगों ने दवाओं का सेवन किया तो कुछ ही हालत बिगड़ने लगी. सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.

तबियत खराब होने के बाद महिला हरबाई को परिजनों ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया. गांव के शिवसागर, ऊषा और रामरती सहित छह लोगों को दवा खाने के बाद उल्टी आई हैं.

सीएमएस डॉ. आर पी सिंह ने कहा कि हो सकता है कि महिला ने खाली पेट दवा खा ली हो. फिलहाल मरीजों की सेहत में सुधार हो रहा है.