बाली (राजस्थान)। बाली में विहान फार्मासिस्ट के मालिक प्रवीण कुमार के घर पर औषधि नियंत्रक की टीम ने दबिश देकर प्रतिबंधित दवाइयों का जखीरा पकड़ा है। टीम ने मकान से एकोडीन फास्फेट दवा के 49 कार्टूनों में 5880 दवा की बोतलें बरामद की है। इस दवा की बाजार में कीमत करीब 7 लाख रुपए बताई जा रही है। ड्रग कंट्रोलर का कहना है कि यह दवाई घातक है। सभी दवाइयां नशे की श्रेणी में आने के साथ ही यह मनुष्य के शरीर को नुकसान पहुंचाती है। पुलिस ने मौके पर मिले प्रवीण कुमार के पिता केसाराम को गिरफ्तार किया है। उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से कोर्ट के आदेश पर जेल भेजा गया है। आरोपी को पकडऩे के लिए पुलिस ने दिनभर कई ठिकानों पर दबिश दी, मगर उसके बारे में जानकारी नहीं मिल पाई।
जानकारी के अनुसार बाली के विहान फार्मासिस्ट का मालिक प्रवीण कुमार अपने यहां पर बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित दवाइयों को एकत्रित कर उसे सप्लाई करने का काम करता था। उसके बारे में काफी समय से शिकायत मिल रही थी। शिकायत की पुष्टि होने के बाद सहायक औषधि नियंत्रक भरत गोस्वामी के निर्देशन में ड्रग कंट्रोलर बलदेव चौधरी की अगुवाई में दबिश दी। दुकान बंद मिलने पर उसके घर पर कार्रवाई को अंजाम दिया गया। यहां पर प्रवीण कुमार तो नहीं मिला, उसके पिता केसाराम चौधरी मौजूद मिले। उनकी मौजूदगी में टीम ने कार्रवाई की। यहां घर में एकोडीन फास्फेट वी स्टार की सिरप से एक कमरा भरा पाया। जहां टीम ने प्रतिबंधित 49 कर्टन को जब्त किया। एक कार्टून में 120 सिरप की बोतलें, कुल 5580 बोतल एकोडीन फास्फेट की सिरप को पुलिस ने जब्त किया। इस मामले में केसाराम चौधरी को गिरफ्तार किया गया। कार्रवाई के दौरान पहुंची टीम को मौैके पर कोई उपलब्ध नहीं होने पर टीम के सदस्यों ने दुकान को सील किया। साथ ही घर पर दवाइयों का जखीरा मिलने पर अवैध नशीली दवाइयों के सैंपल लिए गए हैं।