कांगड़ा। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सुलाह के मैदान में रोजगार मेले का स्वास्थ्य मंत्री विपिन परमार ने शुभारंभ किया। इस मेले में करीब 65 नामी कंपनियों ने हिमाचली युवाओं का हुनर परखा। इस रोजगार मेले में खास बात यह रही कि बीबीएन, बद्दी, बरोटीबाला व नालागढ़ के अलावा सिरमौर और कांगड़ा जिला से 40 फार्मा कंपनियां इस मेले में पहुंची थी। कंपनियों के प्रतिनिधियों ने बताया कि यहां एक हजार से ज्यादा युवाओं को फार्मा कंपनी में चयनित किया जाना है। इनमें सिपला, मैनकाइंड, सनफार्मा,  मैकिलयाड आदि प्रमुख हैं। इसी तरह अन्य वर्गों से विप्रो, डा. मोर्पन, माइक्रो टर्नर,  वर्धमान, ग्लेन मार्क, माइक्रोटेक, श्री धन्वंतरी हर्बल आदि प्रमुख है। इन कंपनियों में हिमाचली युवाओं को प्राथमिकता दी जाती है। इस मौके पर फार्मा इंडस्ट्री के अध्यक्ष राजेश गुप्ता, मुख्य सलाहकार संजय गुलेरिया, सतीश सिंघल, पांवटा के अध्यक्ष पुष्पकर्णा, निर्मल राणा, सुधीर शर्मा एवं विभिन्न नामी कंपनियों के मालिक भी मौके पर मौजूद रहे। उन्होंने बताया कि योग्यता और सरकार द्वारा तय मापदंडों पर युवाओं को पैकेज दिया जाएगा। यह रोजगार मेला प्रदेश सरकार की एक बेहतरीन पहल है, इससे जहां युवाओं को रोजगार का मौका मिला है, वही कंपनियों को भी अपनी जरूरत के अनुसार टैलेंट परखने का बड़ा सही अवसर मिला है। इस मौके पर जब युवाओं से बात की गई, तो उनका कहना था कि प्रदेश सरकार का यह प्रयास सराहनीय है तथा इसी तरह के रोजगार मेले लगने चाहिए, जिससे युवाओं को अपनी इच्छा के अनुसार कंपनी के चयन का मौका मिल सके। इस मेले में करीब 5000 युवक-युवतियां अपनी किस्मत आजमाने  पंहुचे थे।