पटना। एल्केम ग्रुप ऑफ कंपनीज के चेयरमैन संपरदा सिंह अपनी सांसारिक यात्रा पूरी करके आज 87 वर्ष की आयु में स्वर्ग सिधार गए। यह सूचना मिलते ही बिहार में संपरदा सिंह के निकटस्थों के मन में शोक की लहर दौड़ गई। उपरोक्त जानकारी देते हुए बिहार केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष प्रसन्न कुमार सिंह ने बताया की संपरदा सिंह बिहार के रहने वाले थे एवं अत्यंत मृदुभाषी दवा व्यवसाय से जुड़े हर साधारण व्यक्ति को वे मन से इज्जत देते थे ताकि वे दवा क्षेत्र में और अच्छे से जनता सेवा कर सकें।