Barnala: पंजाब में नशीले तस्करों के खिलाफ पंजाब पुलिस एक्शन में है। हाल ही में बरनाला (Barnala) जिले में 400 नशीली गोलियों के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया। दोनों आरोपी युवक स्कूटी के माध्यम से नशीली गोलियों की सप्लाई करने जा रहे थे। पुलिस ने आरोपियों को रंगे हाथों धर दबोचा। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत पर्चा दर्ज करके कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

स्कूटी पर नशीली गोलियों की सप्लाई हो रही थी (Barnala)

पुलिस स्टेशन महल कलां के SHO कमलजीत सिंह ने इस मामले की जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस ने लखविंदर और जितेंद्र दोनों निवासी गांव दोलेवाल जिला मोगा को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी अपनी स्कूटी पर सवार होकर नशीली गोलियों की सप्लाई करने जा रहे थे।

गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने की कार्रवाही 

बरनाला पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि कुछ युवक जिले में नशीली गोलियों की सप्लाई कर रहे हैं। इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाही करते हुए पुलिस ने दोनों आरोपियों को पकड़ कर नशीला पदार्थ बरामद किया। दोनों के खिलाफ केस दर्ज करक आगे की कार्रवाई की जा रही है।

ये भी पढ़ें- DCGI ने फार्मा उद्योगों को गुणवत्ता संबंधी खामियों के लिए कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी