Fake Cough Syrup: खांसी होने पर बिना किसी डॉक्टर की सलाह की लोग अक्सर मेडिकल दुकान से कफ सिरप खरीद कर ले आते हैं और इस पी लेते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं आप बाजार से जो कफ सिरप खरीद रहे हैं वो नकली भी हो सकती है ? इन दिनों धड़ल्ले से नकली कफ सिरप (Fake Cough Syrup) बनाने का कारोबार चल रहा है। इस कफ सिरप के सेवन से शरीर में किडनी (Kidney) और लिवर (Liver) को बहुत नुकसान पहुंचता है।

हाल ही में हरियाणा के पलवल से नकली कफ सिरप बनाने वाली कंपनी का भंडाफोड़ हुआ है। हरियाणा नारकोटिक्स ब्यूरो ने विंग्‍स कंपनी के ओनरेक्‍स की नकली कफ सिरप से भरी बोतलें बरामद की हैं। इन सिरप में बैन हो चुका कोडीन फॉस्‍फेट मिलाया जा रहा था जो लिवर और किड़नी को बहुत नुकसान पहुंचाता है। आप बाजार से कफ सिरप खरीदने से पहले खास बातों का जरुर ख्याल रखें। दिल्‍ली सफदरजंग अस्‍पताल के रेस्पिरेटरी विभाग के प्रोफेसर डॉ. नीरज गुप्‍ता और ऑल इंडिया कैमिस्‍ट एंड ड्रगिस्‍ट एंड डिस्‍ट्रीब्‍यूटर्स फेडरेशन के अध्‍यक्ष कैलाश गुप्‍ता ने कफ सिरप को लेकर सलाह दी है।

कफ सिरप खरीदते वक्त इन खास बातों का रखें ख्याल (Fake Cough Syrup) 

बिना डॉक्टर के प्रिस्क्रिप्‍शन के ना खरीदें कफ सिरप-  डॉक्टर के प्रिस्क्रिप्शन बिना कभी भी बाजार से कफ सिरप ना खरीदें।  डॉक्टर आपकी अन्‍य बीमारियां जानने के बाद ही सही दवा लिखता है। कई बार कुछ ऐसी बीमारियां होती हैं जिनमें कुछ ऐसे खांसी के सिरप होते हैं जिन्‍हें न पीने की सलाह दी जाती है। जैसे कि आंख का ग्लूकोमा, एलर्जी, दमा, अस्थमा।

सिरप की डेट और सील की करें जांच- कभी भी बाजार से कफ सिरप खरीदने से पहले उसकी मेन्‍यूफैक्‍चरिंग डेट्स और एक्‍सपायरी डेट जरूर जांच लें। कितनी बार नकली दवा भरकर बेचने वाले सिरप के ऊपर के डिस्क्रिप्‍शन को नहीं बदलते हैं, इससे सही-गलत का पता आसानी से चल सकता है। इसके साथ ही सिरप की सील भी चेक करें कि वह ठीक है कि नहीं।

देश में तेजी से फैल रहा है H3N2 इंफ्लुएंजा, कोरोना की तरह फैलता है वायरस

https://medicarenews.in/news/35833

क्यूआर कोड देखें- असली दवाओं पर क्‍यूआर या यूनिक कोड प्रिंट रहता है। यदि आपको शक लग रहा है तो आप इस कोड को मोबाइल फोन से स्कैन कर दवा की मैन्युफैक्चरिंग डेट, लोकेशन और पूरी सप्लाई चेन की जानकारी हासिल कर सकते हैं. अगर सिरप के कवर या सिरप पर यह कोड नहीं है तो वह भी नकली हो सकती है. नियमों के अनुसार 100 रुपये ज्‍यादा कीमत वाली दवाओं पर बारकोड लगाना होता है।

सिरप पीने से ज्यादा नींद आए तो रहें सावधान- अधिकांश तौर पर कफ सिरप पीने के बाद आराम लगता है और नींद सी भी आती है क्‍योंकि इसमें एल्‍कोहॉल होता है लेकिन हर बार ही दवा पीने के बाद नींद आ रही है और ज्‍यादा आ रही है तो यह और भी कुछ हो सकता है। चक्‍कर आयें तो भी सावधान हो जाएं और सिरप पीना बंद कर दें।