राजकोट। जिले के जेतपुर में भोजाधार क्षेत्र से पुलिस ने छापा मारकर गैर-कानूनी अस्पताल में प्रेक्टिस करने पर महिला सहित तीन फर्जी चिकित्सकों को गिरफ्तार किया है। सूत्रों के अनुसार जेतपुर सिटी पुलिस थाने के निरीक्षक वी.आर. वाणिया, उप निरीक्षक वी.ए. परमार व स्टाफकर्मियों ने मुखबिर की सूचना पर भोजाधार क्षेत्र में आस-पास स्थित गैर-कानूनी तीन अस्पताल में छापे मारे। सूत्रों के अनुसार वहां प्रेक्टिस कर रहे जूना पांच पीपला रोड निवासी विजय महेंद्र छांटबार, भोजाधार क्षेत्र निवासी जसुमती रमेश सोलंकी, देसाईवाड़ी निवासी अजय महीपत देवमुरारी को मेडिकल की डिग्री के बिना ही लोगों को एलोपैथिक दवा, इंजेक्शन से उपचार करने पर लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ करने के आरोप में तीनों को गिरफ्तार किया। सूत्रों के अनुसार मौके से पुलिसकर्मियों ने अलग-अलग प्रकार की एलोपैथिक दवाएं, टेबलेट-सिरप, इन्जेक्शन, स्थेटोस्कोप, बीपी मापने के साधन आदि जब्त किए। सूत्रों के अनुसार फर्जी महिला चिकित्सक जसुमती जेतपुर में सोजित्रा गायनेक हॉस्पिटल में नर्स के तौर पर कार्यरत है। वह पिछले दो वर्ष से भोजाधार क्षेत्र में अस्पताल संचालित कर रही है।