जयपुर। औषध विभाग ने बिना फार्मासिस्ट के दवाएं बेचने के आरोप में एक मेडिकल स्टोर का लाइसेंस 15 दिन के लिए निलम्बित किया है। ड्रग कंट्रोलर राजाराम शर्मा ने बताया कि औषधि नियंत्रण अधिकारी ने मैसर्स लाल्स मेडिकल्स, अजमेर का निरीक्षण किया था। मौके पर उसका रजिस्टर्ड फार्मासिस्ट अनुपस्थित पाया गया। साथ ही शेड्युल-एच एवं शेड्युल एच-1 सहित अधिकतर औषधियों का विक्रय गैर रजिस्टर्ड फार्मासिस्ट द्वारा किया जा रहा था। उन्होंने बताया कि प्रदेश में बिना फार्मासिस्ट के दवाएं नहीं बेची जा सकती। ऐसे दवा विक्रेताओं पर कार्रवाई जारी रहेगी।