उन्नाव : उन्नाव औषधि विभाग ने क्षेत्र के दो किराना दुकानों पर छापेमारी की. इस दौरान यहां से एलोपैथिक दवाएं सील कर, उसके सैंपल जांच के लिए लैब में भेजी गई है.

औषधि निरीक्षक अजय कुमार संतोषी ने शुक्लागंज के देवाराकला में दो किराने की दुकानों में छापा मारा. बरामद दवाओं को प्लास्टिक की बोरी में बंद करके सीज कर दिया गया है, जिसकी कीमत 32 हजार रुपये बताई गई है

यह छापेमारी की कार्रवाई उन्नाव डीएम के आदेश पर किया गया है. औषधि निरीक्षक अजय कुमार संतोषी ने बताया कि देवाराकला गांव में विजयकांत व शिवशंकर की किराना दुकान में छापे मारी की गई.

सूचना मिली थी कि यहां पर बिना लाइसेंस के ऐलोपैथी दवाओं की बिक्री की जा रही है. जांच के दौरान काफी संख्या में एलोपैथिक दवाएं व इंजेक्शन बरामद किए गए हैं.