पटना। नौबतपुर में एक दोमंजिले मकान में ब्रांडेड कंपनियों के नाम पर नकली दवाएं बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ है। यहां से करीब एक करोड़ रुपए मूल्य की नकली दवाएं बरामद की गई हंै।
जानकारी अनुसार ब्रांड प्रोटेक्शन सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के अधिकारियों को ब्रांडेड कंपनियों के नाम पर नकली दवाओं का निर्माण करने की लगातार शिकायतें मिल रही थी। इस पर कंपनी अधिकारियों ने पुलिस के सहयोग से थाना से आधे किलोमीटर की दूरी पर मोतीपुर स्थित ब्रह्मदेव प्रसाद के एक दोमंजिले मकान में छापेमारी की। यहां मल्टीनेशनल दवा कंपनी कैडिला, जाइडस, मैक्लॉडस के नाम पर नकली दवाएं बनाने वाली फैक्ट्री चलती मिली। पुलिस को देख फैक्ट्री का संचालक मौके से फरार होने में सफल रहा। टीम ने करीब एक करोड़ रुपए मूल्य की नकली दवाएं बरामद की हैं। इनमें जाइडस कैडिला कंपनी की 45 सौ पीस स्किन लाइट क्रीम, स्किन लाइट क्रीम का 30 हजार पीस खाली ट्यूब, 35 हजार आउटर बॉक्स, 1लाख पीस रैपर, एल्केम कंपनी की 7500 पीस तैयार पेनड्रम क्रीम, क्लेवम 625 एमजी का 27 सौ पीस बॉक्स और 6 हजार पीस डाबर लाल दंत मंजन तथा एक पीस ट्यूब मशीन बरामद हुई है। इस सिलसिले में कंपनी के एमडी मुस्तफा हुसैन ने स्थानीय थाने में कारोबारी मुकेश कुमार के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। भादंवि की धारा 420, 63 कॉपी राइट एक्ट एवं 103/104 ट्रेड मार्क एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। पूछताछ के लिए मकान मालिक ब्रह्मदेव प्रसाद को हिरासत में लिया गया है। बताया गया कि यहां से उत्पादित दवाएं बिहार, झारखंड, यूपी, दिल्ली आदि राज्यों में सप्लाई की जाती थी।