झारखंड। झारखंड पासिंग एक डस्टर से 140 शीशी कोरेक्स कफ सिरप जब्त की गयी है। सिरप के साथ ही डस्टर चला रहे पाराघाट के एक युवक को भी गिरफ्तार किया है। पूछताछ के बाद कोरेक्स कफ सिरप की सप्लाई करने वाले बलौदा के युवक को भी गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल पुलिस को पूछताछ करने पर पता चला कि वह कोडीनयुक्त कफ सिरप बलौदा के निधि मेडिकल के संचालक प्रणव पांडे से लेकर आ रहा है। वहीं मस्तुरी पुलिस के अनुसार रविवार की देर रात पुलिस को सूचना मिली कि एक झारखंड पासिंग एक डस्टर क्रमांक जेएच 05 बीपी 5820 से प्रतिबंधित कोरेक्स कप सिरप की सप्लाई हो रही है। सूचना पर मस्तूरी थाना प्रभारी फैजुल शाह ने 2 टीम बनाकर मस्तूरी-जयरामनगर मार्ग की घेराबंदी की। उसी दौरान 1 सिल्वर कलर का डस्टर क्रमांक जेएच 05 बीपी 5820 को रोका गया तथा तलाशी लेने पर अवैध कोडीनयुक्त कफ सिरप बरामद हुई। सूचना पर मस्तुरी पुलिस ने बलौदा में प्रणव पांडे को पकड़ा। दोनों के पास से पुलिस ने 140 शीशी कफ सिरप जब्त की है। दोनों के खिलाफ धारा 21-22 एनडीपीएस एक्ट कायम कर लिया है।