आगरा। आगरा में एक मकान पर मारा छापा गया तो भारी मात्रा में शक्तिवर्धक दवा बरामद की गई है। बतादें कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी जिसके आधार पर माकन में छापा मारा गया। दरअसल आगरा के एत्माद्दौला के कालिंदी विहार स्थित कांशीराम आवास के पास एक मकान में शक्तिवर्धक दवाओं का जखीरा बरामद किया गया है। इन दवाओं को ऑनलाइन आर्डर मिलने पर बिक्री के लिए भेजा जाता था।

पुलिस दवाओं के मालिक से पूछतांछ कर रही है। यूनानी विभाग की टीम को भी सूचना दे दी गई है। थाना प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार त्यागी का कहना है कि बिना लाइसेंस के शक्तिवर्धक दवाई बेचे जाने की जानकारी मिली थी। इस पर छापा मारा गया। एक व्यक्ति को पकड़ा गया है। भारी मात्रा में दवाएं मिली हैं। उनकी जांच की जा रही है। इसके बाद ही आगे की कोई कार्रवाई की जाएगी।