सहरसा। नशे का व्यापर बढ़ता जा रहा है। आये दिन हजारो की मात्रा में नशीली दवा और प्रतिबंधित कोरेक्स की बोतले बरामद की जा रही है। दरअसल अवैध तरीके से चल रहा व्यापर आज के समय में काफी फल -फूल रहा है। तो वहीं दूसरी तरफ सदर थाना अध्यक्ष आर के सिंह द्वार की गई छापामारी के दौरान स्थानीय सहरसा बस्ती, वार्ड नंबर 33 से 10 पेटी कोरेक्स बरामद किया गया। दरअसल की गई छापामारी में दो अलग-अलग लोगों के घरों से कोरेक्स बरामद की गयी है । साथ ही दो कारोबारियों को भी हिरासत में लिया गया है। गौरतलब है कि बरामद कुल 10 पेटी में कुल एक हजार बोतल कोरेक्स होने की संभावना हैं। जिसकी जानकारी स्वास्थ्य विभाग को दी गई है। ड्रग इंस्पेक्टर के आने के बाद कागजात की जांच होगी और मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। कोरेक्स जब्त कर थाना लाया गया एवं अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। सदर थाना अध्यक्ष ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि कफ सिरप की एक विशेष खेप सहरसा बस्ती पहुंची है। सूचना के आधार पर सहरसा बस्ती वार्ड नंबर 33 निवासी मो फिरोज के घर पर की गई छापामारी में 6 पेटी बरामद हुआ। वहीं, मो. इमाम के घर 4 पेटी कोरोक्स बरामद किया गया।