मधेपुरा। पुलिस ने छापामारी कर स्टेशन चौक स्थित एक मकान से 461 बोतल कोडीन युक्त कफ-सिरप बरामद किया है। वहीं, मकान मालिक विकास रंजन सिन्हा को गिरफ्तार कर लिया है। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वशी अहमद एवं एसडीएम वृंदालाल ने संयुक्त प्रेस वार्ता में बताया कि शहर के कुछ गणमान्य लोगों ने शिकायत दी कि शराबबंदी के बाद युवा वर्ग शराब की जगह प्रतिबंधित कफ-सिरप नशे के रूप में सेवन कर रहे हैं। यह कफ सिरप स्टेशन के समीप धड़ल्ले से मिल रहा है। इससे बड़ा युवा वर्ग नशे की चपेट में आकर बर्बाद हो रहा है। शिकायत को सही पाए जाने पर प्रतिबंधित कफ-सिरप के अवैध विक्रेता स्टेशन चौक निवासी विकास रंजन सिन्हा के घर औषधि निरीक्षक की उपस्थिति में छापामारी की गई। छापामारी में विकास रंजन सिन्हा के घर से चार सीलबंद कार्टून एवं खुला कुल 461 बोतल डायलेक्स डीसी एवं एलटूरेक्स टी कफ सीरफ बरामद हुआ। अवैध तरीके से कफ-सिरप रख नशे के रूप में सेवन हेतु युवाओं के हाथ बेचने के आरोप में विकास रंजन सिन्हा को गिरफ्तार कर लिया गया।